प्रापर्टी आईडी, पेयजल को लेकर फरीदाबाद वासी परेशान : सुमित गौड़
फरीदाबाद, 20 जून (हप्र)
प्रॉपर्टी आईडी बनवाने में हो रहे भ्रष्टाचार, पेयजल की किल्लत, टूटी सड़कें तथा बरसाती पानी की निकासी जैसे मुद्दों को लेकर कांग्रेस नेताओं ने मंगलवार को नगर निगम कमिश्नर कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया। सरकार विरोधी इस धरने-प्रदर्शन का आयोजन कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सुमित गौड़ व महिला कांग्रेस की नवनियुक्त जिलाध्यक्ष जया शर्मा द्वारा किया गया। इस मौके पर मुख्य रूप से एआईसीसी मैंबर पराग शर्मा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता रिंकू चंदीला, प्रदेश प्रवक्ता नीरज गुप्ता, कांग्रेसी नेता अनिल कुमार नेताजी, युवा समाजसेवी वरुण बंसल, कांग्रेस प्रवक्ता बाबूलाल रवि, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता संजय सोलंकी, युवा कांग्रेसी नेता गौरव, भोला ठाकुर, कृष्णा शर्मा, ओमपाल शर्मा, सरपंच कपिल बघेल अलीपुर, सौरभ, किशन कोहली सहित भारी संख्या में सेक्टरवासी व कालोनीवासी मौजूद रहे। कांग्रेस कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हाथों में तख्तियां व बैनर लिए भाजपा सरकार व नगर निगम अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। धरने-प्रदर्शन में उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए कांग्रेसी नेताओं ने भाजपा सरकार पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा सरकार जो जनसंवाद कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं, वह योजनाबद्ध तरीके से चलाए जा रहे है। जहां-जहां यह जाते हैं, वहां पहले से ही इनके पन्ना प्रमुख व कार्यकर्ता मौजूद होते हैं और इनकी वाहवाही करते हैं, अगर इन्हें असली में जनसंवाद करना है तो वह सरकारी कार्यालय के बाहर धक्के खा रहे लोगों से करें तब इन्हें पता चलेगा कि इनकी सरकार कितने पानी में है।