मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

शोध मात्रात्मक के बजाय गुणवत्तापरक हो : नरसी राम

08:57 AM Jun 04, 2024 IST
हिसार स्थित गुजविप्रौवि में कार्यक्रम का उद्घाटन करते कुलपति नरसी राम बिश्नोई। हप्र
Advertisement

हिसार, 3 जून (हप्र)
गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार (गुजविप्रौवि) के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने कहा है कि शोध मात्रात्मक की बजाय गुणवत्तापरक होना चाहिए। हरियाणा में ही नहीं, बल्कि अधिकतर उत्तरी भारत में तो शोध के क्षेत्र में गुजविप्रौवि श्रेष्ठ स्थान पर है। गुजविप्रौवि की प्राथमिकता गुणवत्तापरक शोध है। हमें इसे राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर श्रेष्ठ स्थान पर स्थापित करना होगा। शोध में विश्वविद्यालय को श्रेष्ठ स्थान दिलवाने की जिम्मेदारी विश्वविद्यालय के शिक्षकों तथा शोधार्थियों की है।
प्रो. नरसी राम सोमवार को विश्वविद्यालय के मालवीय मिशन शिक्षक प्रशिक्षण केन्द्र (एमएमटीटीसी) द्वारा नए दाखिला लेने वाले शोधार्थियों के लिए शुरू किए गए विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम को बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रहे थे। विश्वविद्यालय के चौधरी रणबीर सिंह सभागार में हुए इस छह दिवसीय कार्यक्रम की अध्यक्षता एमएमटीटीसी की निदेशिका प्रो. सुनीता रानी ने की। कार्यक्रम में एमएमटीटीसी की प्रो. वंदना पूनिया व अनुराग सांगवान उपस्थित रहे।
निदेशिका प्रो. सुनीता रानी ने बताया कि यूजीसी द्वारा प्रायोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में 40 से अधिक प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। प्रतिभागियों को गुणवत्तापूर्ण शोध की विशेष विधियों से अवगत कराने के साथ-साथ आर्टिफिशियल इंटेलीजेंसी (एआई) के शोध में होने वाले प्रयोगों के बारे में भी विशेष रूप से अवगत कराया जाएगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम के विभिन्न सत्रों में उच्च स्तरीय विषय विशेषज्ञ शोधार्थियों को शोध की सूक्ष्मतम तकनीकियों से अवगत कराएंगे। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम उच्च स्तरीय शोध के लिए न
केवल शोधार्थियों को प्रेरित करेगा बल्कि शोध तकनीकों से भी अवगत कराएगा।

Advertisement
Advertisement
Advertisement