वर्तमान समय की जरूरत है शोध : डॉ. अंजना राव
रोहतक, 28 जून (हप्र)
बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय (बीएमयू) में पब्लिकेशन एथिक्स एंड रिसर्च मेथाडोलॉजी पर आयोजित ओरियंटेशन प्रोगाम बुधवार को संपन्न हो गया। एक जून से शुरू हुये इस प्रोग्राम में सभी शोधार्थी शोध से संबंधित विभिन्न समस्याओं और उनके समाधान के संबंध में अनेक विद्वानों के विचार सुनकर लाभान्वित हुए।
इस मौके पर विश्वविद्यालय की प्रो चांसलर डॉ. अंजना राव ने कहा कि शोध से हमें समस्याओं के समाधान की दिशा और दशा मिलती है। शोध वर्तमान समय की आवश्यकता है क्योंकि शोध से तार्किक और समीक्षात्मक अनुशीलन की दृष्टि मिलती है इसलिए हमें शोध की गुणवत्ता पर विशेष बल देना होगा।
उन्होंने यह भी बताया कि इस 28 दिवसीय ओरियंटेशन प्रोग्राम में देश विदेश के कुल 51 वक्ता जुड़े। जिनमें से 48 नेशनल और 3 इंटरनेशनल थे। 940 प्रतिभागियों ने इस प्रोग्राम रजिस्ट्रेशन करवाया गया। उन्होंने इस प्रोग्राम को संचालित करने वाली टीम के सभी सदस्यों का आभार प्रकट किया। जिनकी देखरेख में यह सफलता पूर्वक संपन्न करवाया गया है।