For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

आईजी से निष्पक्ष जांच की लगाई गुहार

02:10 PM Sep 02, 2021 IST
आईजी से निष्पक्ष जांच की लगाई गुहार
Advertisement

हिसार, 1 सितंबर (हप्र)

हिसार शहर थाना प्रभारी, एचटीएम थाना प्रभारी व उप निरीक्षक पर कार्रवाई की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता मनोज राठी के साथ किसान संगठनों के प्रतिनिधियों ने हिसार रेंज के आईजी राकेश कुमार आर्य से मुलाकात की। सभी ने पार्थ मामले में न्याय मांगने पर पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई को तानाशाही करार दिया। आईजी ने मामले की जांच एएसपी उपासना से करवाने व एक सप्ताह कार्रवाई का आश्वासन दिया। मनोज राठी ने आईजी को बताया कि जिला पुलिस सच्चाई को दबाने के लिए झूठ का सहारा ले रही है। घटना के दिन पार्थ के पिता को पुलिस ने उठा लिया था। पुलिस की मंशा सुबह से ही आंदोलन को दबाने की थी। हम सब मिलकर शांतिपूर्ण ढंग से पार्थ के पिता मोहित के बारे में जानकारी लेने जा रहे थे कि पुलिस ने हमें भी रोक लिया और धारा 144 का हवाला दिया। मनोज राठी ने आरोप लगाया कि पुलिस अधिकारी ने मारपीट करते हुए उन्हें बस में डाल लिया। उन्होंने कहा कि मौजूदा पुलिस अधिकारियों के यहां रहते मामले की निष्पक्ष जांच संभव नहीं है, ऐसे में आरोपी पुलिस अधिकारियों को निलंबित करके मामले की जांच की जाए और उन पर केस दर्ज किया जाए।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement
Advertisement
×