सरकार से नोटिफिकेशन जल्द जारी करवाने की गुहार
भिवानी, 1 दिसंबर (हप्र)
बवानीखेड़ा स्थित रेस्ट हाउस में रविवार को विधायक कपूर वाल्मीकि के सम्मान में ग्रामीण सफाई कर्मचारियों ने समारोह का आयोजन किया। समारोह में सुखबीर कलिंगा, ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के जिला प्रधान अनिल फूलपुरा, जिला महामंत्री जयबीर सिंह धारण, ब्लॉक प्रधान बवानीखेड़ा, विजय चौरटापुर, शमशेर रोहणात, रामेहर पपोसा, कमलेश तोशाम मौजूद रहे। इस मौके पर ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुखबीर कलिंगा ने कहा कि हाल ही में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने ग्रामीण सफाई कर्मचारियों का वेतन 16 हजार से बढ़ाकर 26 हजार किए जाने की घोषणा की है, जिसके लिए वे सीएम का आभार जताते हैं। विधायक कपूर वाल्मीकि ने ग्रामीण सफाई कर्मचारियों के हर संघर्ष में साथ दिया तथा ग्रामीण सफाई कर्मचारियों का वेतन बढ़वाने में उनका व हरियाणा सफाई कर्मचारी आयोग के चेयरमैन इंजीनियर कृष्ण कुमार का भी विशेष योगदान है। इसी के चलते विधायक का आभार जताया गया है। इस दौरान विधायक से गुहार लगाई कि मुख्यमंत्री से ग्रामीण सफाई कर्मचारियों का वेतन 26 हजार किए जाने की घोषणा की नोटिफिकेशन जल्द जारी करवाएं।