मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

मानसून सत्र में नकल विरोधी बिल लाने का अनुरोध

12:32 PM Aug 20, 2021 IST

चंडीगढ़, 19 अगस्त (ट्रिन्यू)

Advertisement

हरियाणा पुलिस में कांस्टेबल भर्ती का पेपर लीक होने के बाद से विवादों में आए हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) ने बृहस्पतिवार को विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता से मुलाकात की। आयोग चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी के नेतृत्व में स्पीकर से मिले प्रतिनिधिमंडल में आयोग के 5 सदस्य भी शामिल रहे। इनमें विजय कुमार, सत्यवान शेरा, विकास दहिया, सचिन जैन व कंवलजीत सैनी शामिल रहे। स्पीकर को सौंपे ज्ञापन में आयोग ने मांग की है कि शुक्रवार से शुरू हो रहे मानसून सत्र में नकल विरोधी कानून लाया जाए, जिससे प्रदेश में नकल पर लगाम लग सके। मुलाकात के दौरान 16 अगस्त को हुई आयोग की बैठक और इसमें लिए गए फैसलों के बारे में भी स्पीकर को अवगत करवाया। भोपाल सिंह ने कहा कि हरियाणा में विभिन्न भर्ती एजेंसियों के लिए नकल की घटनाएं एक चुनौती है। नकल की घटनाओं को रोकने के लिए कोई कड़ा कानून नहीं है। उन्होंने कहा कि 7 व 8 अगस्त को हरियाणा पुलिस पुरुष सिपाही भर्ती में पेपर लीक की घटना ने शासन-प्रशासन और आयोग के सामने नई चुनौती पैदा की है। उन्होंने कहा कि नकल करने और करवाने वालों को भादंसं की धारा – 468, 471, 420 व 120बी के तहत सजा का प्रावधान तो है, लेकिन यह पर्याप्त नहीं है। आयोग ने सर्वसम्मति से फैसला लिया है कि नये कानून में कड़ी सजा का प्रावधान किया जाए। इसमें नकल करवाने वालों की प्रॉपर्टी अटैच करवाने के प्रावधान हों।

नरेंद्र को आंसर की देने वाले से बरामद किए 11 लाख रु.

Advertisement

कैथल (हप्र) : कान्सटेबल पेपर लीक मामले में आरोपी नरेंद्र को आंसर की देने वाले से पुलिस ने 11 लाख रुपये की बरामदगी कर ली है। पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। सीआईए-2 प्रभारी इंस्पेक्टर सोमवीर सिंह द्वारा आरोपी राजकुमार निवासी खांडाखेडी जिला हिसार को गिरफ्तार करके आरोपी का व्यापक पूछताछ के लिए न्यायालय से 10 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया था। रिमांड के दौरान की गई पूछताछ के बाद आरोपी के कब्जे से 11 लाख रुपये नकदी बरामद कर ली गई। उक्त नकदी आरोपी द्वारा आंसर की नरेंद्र को सप्लाई करने की एवज में एडवांस के तौर पर मिली थी। आरोपी राजकुमार को आज अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

Advertisement
Tags :
अनुरोधमानसूनविरोधी