मृतकों के परिजनों को 50-50 लाख की मदद की गुहार
सिरसा, 3 फरवरी (हप्र)
फतेहाबाद के गांव सरदारेवाला के पास भाखड़ा नहर में एक गाड़ी के गिरने से मारे गए 12 लोगों के परिवारजनों को 50-50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने और नहरों के पुलों पर रेलिंग लगाने, नहरों पर सुरक्षा दीवार लगाने समेत कई अन्य मांगों को लेकर सांसद कुमारी सैलजा ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को पत्र लिखा है। पत्र में कुमारी सैलजा ने इस मामले में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। सांसद कुमारी सैलजा ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को पत्र लिखकर कहा कि सिरसा लोकसभा क्षेत्र के फतेहाबाद जिले के गांव सरदारेवाला के समीप भाखड़ा नहर में गिरने से गाड़ी में सवार 12 लोगों की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि अगर सिंचाई विभाग ने लोगों की मांग पर पहले ही संज्ञान लिया होता तो यह हादसा होने से रोका जा सकता था। सिरसा और फतेहाबाद जिले से होकर गुरजने वाली भाखड़ा नहर पर कई पुल हैं। यहां पर या तो सुरक्षा दीवार नहीं है या टूटी पड़ी है। यहां रेलिंग नहीं है, यहां तक कि रिफ्लेक्टर तक नहीं लगाए गए हैं। गांव लोहगढ़ क्षेत्र से गुजरने वाली सरहिंद नहर के पुल की रेलिंग भी टूटी पड़ी है।
अधिकारियों ने बंधाया ढांढस
रतिया (निस) : हिसार मंडल आयुक्त ए. श्रीनिवास और डीसी मनदीप कौर ने सोमवार को सरदारेवाला भाखड़ा पुल पर हादसा स्थल का निरीक्षण किया एवं घटना पर गहरा दुःख व्यक्त किया। इसके उपरांत मंडल आयुक्त ने गांव महमड़ा पहुंचकर हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों से मुलाकात की और अपनी संवेदनाएं प्रकट कीं। उन्होंने इस हृदयविदारक घटना पर शोक व्यक्त करते हुए प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। मंडल आयुक्त ए श्रीनिवास ने बताया कि पुलों पर मजबूत रेलिंग लगाने का काम जल्द पूरा किया जाएगा। डीसी मनदीप कौर ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी ने मृतकों के परिवारजनों को 2 लाख और घायलों को एक लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है।