धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस
06:54 AM Jan 28, 2025 IST
Advertisement
रामपुर बुशहर (हप्र) : नाथपा-झाकड़ी जल विद्युत स्टेशन झाकड़ी एवं रामपुर जल विद्युत स्टेशन बायल में गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। नाथपा-झाकड़ी जल विद्युत स्टेशन झाकड़ी में परियोजना प्रमुख मनोज कुमार ने व रामपुर जल विद्युत स्टेशन बायल में परियोजना प्रमुख विकास मारवाह ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया व इस दौरान सीआईएसएफ के जवानों की परेड का निरीक्षण कर परेड की सलामी ली। इस अवसर पर दोनों परियोजनाओं में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। वहीं दूसरी ओर रामपुर बुशहर में उपमंडल स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह स्थानीय पद्म सीनियर सैकेंडरी स्कूल के प्रांगण में धूमधाम से आयोजित किया गया। इस अवसर पर एसडीएम रामपुर बुशहर निशांत तोमर ने तिरंगा झंडा फहराया तथा परेड की सलामी ली।
Advertisement
Advertisement