मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Republic Day 2025 : जम्मू के MAM स्टेडियम में मिली बम की धमकी निकली अफवाह, यहीं फहराएंगे LG मनोज सिन्हा झंडा

11:01 AM Jan 26, 2025 IST

जम्मू, 26 जनवरी (भाषा)

Advertisement

Republic Day 2025 : जम्मू-कश्मीर में गणतंत्र दिवस समारोह शुरू होने से कुछ घंटे पहले बम की धमकी मिलने के बाद मुख्य समारोह स्थल पर गहन तलाशी ली गई। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने हालांकि बताया कि शनिवार देर रात ई-मेल के जरिए मिली धमकी अफवाह साबित हुई। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा केंद्र शासित प्रदेश में मुख्य गणतंत्र दिवस समारोह स्थल एमए स्टेडियम में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे और ‘मार्च पास्ट' की सलामी लेंगे। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला भी मुख्य अतिथि के रूप में समारोह में भाग ले रहे हैं।

Advertisement

अधिकारियों ने बताया कि धमकी भरा ई-मेल शनिवार रात को उच्च शिक्षा सचिव और उच्च शिक्षा निदेशक सहित विभिन्न विभागों के आधिकारिक ई-मेल खातों पर ‘डिसे लिश' नाम उपयोगकर्ता के खाते से भेजा गया था। अधिकारियों ने बताया कि ई-मेल के बाद स्टेडियम में बम निरोधक दस्ते की कई टीमें तैनात की गईं, जिन्होंने रात भर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में गहन तलाशी ली।

उन्होंने बताया कि तलाशी के दौरान कोई आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली। अधिकारियों ने बताया कि ई-मेल भेजने वाले अपराधियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने के लिए एक विशेष टीम भी गठित की गई है। वहीं पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पार करने वाले एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को गिरफ्तार किया गया।

अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के तेत्रिनोट गांव के रहने वाले मोहम्मद यासिर फैज को पुलिस ने शनिवार रात करीब 11.30 बजे सलोत्री सीमावर्ती गांव से हिरासत में लिया। उन्होंने बताया कि फैज मानसिक रूप से कमजोर लग रहा था और उसे पूछताछ के लिए स्थानीय थाना ले जाया गया।

Advertisement
Tags :
26 January76th Republic Day76th Republic Day ParadeDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsGantantra DiwasHindi NewsJammu-KashmirKashmir Bomb Threatlatest newsRepublic DayRepublic Day 2025Republic Day InformationRepublic Day ParadeRepublic Day Specialदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूज