For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Republic Day 2025 : फ्लाइट से जाने वाले ध्यान दें... इस दिन से बंद रहेगा दिल्ली का IGI Airport, जानें वजह

08:55 PM Jan 10, 2025 IST
republic day 2025   फ्लाइट से जाने वाले ध्यान दें    इस दिन से बंद रहेगा दिल्ली का igi airport  जानें वजह
Advertisement

चंडीगढ़, 10 जनवरी (ट्रिन्यू)

Advertisement

Republic Day 2025 : गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों के मद्देनजर सुरक्षा कारणों से दिल्ली का इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (IGI) 19 से 26 जनवरी तक प्रतिदिन 145 मिनट के लिए बंद रहेगा।

एक सप्ताह में 1,300 से ज्यादा उड़ानें होंगी प्रभावित
NOTAM (नोटिस टू एयरमैन) के अनुसार इस अवधि के दौरान सुबह 10:20 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक उड़ान संचालन को निलंबित रखा जाएगा। ये बंदियां फ्लाईपास्ट अभ्यास, ड्रेस रिहर्सल और परेड की तैयारियों की वजह से की जा रही है, जिससे सिर्फ एक सप्ताह में 1,300 से ज्यादा उड़ानें प्रभावित होंगी। गणतंत्र दिवस की तैयारियों के दौरान इस तरह की पाबंदिएं आम हैं।

Advertisement

इसके लिए विमानों के शेड्यूल में बड़े बदलाव की जरूरत होती है। इससे टोरंटो, वाशिंगटन, ताशकंद, काठमांडू और कोलंबो जैसे गंतव्यों के मार्गों सहित लगभग 1,336 घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें प्रभावित होने की उम्मीद है। हालांकि बंद होने से रद्दीकरण नहीं होगा लेकिन यात्री देरी, पुनर्निर्धारण और उड़ान के समय में बदलाव की आशंका कर सकते हैं।

अगर आप इस समय उड़ान भर रहे हैं तो अपनी एयरलाइन के साथ संपर्क में रहें। अगर अभी तक बुकिंग नहीं की है तो अपनी यात्रा व्यवस्थाओं में किसी भी रुकावट को कम करने के लिए समापन अवधि के करीब निर्धारित उड़ानों से बचें। बता दें कि दिल्ली घने कोहरे से भी जूझ रही है, जिससे दृश्यता काफी खराब हो जाती है। इस कारण रनवे प्रतिबंधों के कारण होने वाली कठिनाइयां बढ़ जाती हैं।

हाल के हफ्तों में, इस मौसम की स्थिति के कारण सैकड़ों उड़ानें पहले ही रद्द हो चुकी हैं, जिनमें प्रतिदिन 200-300 से अधिक देरी की सूचना मिली है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने शहर में "घने से लेकर बहुत घने कोहरे" की ऑरेंज चेतावनी जारी दी है।

Advertisement
Tags :
Advertisement