मानव रचना में यूके से पहुंचे प्रतिनिधियों ने आगामी योजनाओं की बनायी रणनीति
फरीदाबाद, 17 अक्तूबर (हप्र)
मानव रचना शैक्षणिक संस्थान में यूनाइटेड किंगडम एलीट स्पोट्र्स ग्रुप और हवंत एंड साउथ डाउन्स कॉलेज का प्रतिनिधिमंडल तीन दिवसीय शैक्षणिक दौरे के लिए पहुंचा। प्रतिनिधियों ने दोनों देशों के बीच शिक्षाए संस्कृति और खेलकूद के आदान-प्रदान के लिए विचार साझा किए और भावी योजनाओं पर बातचीत की। प्रतिनिधिमंडल में यूकेईएसजी के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर लकबीर सिंह, एचएसडीसी से अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रम निदेशक एरोन बटसन और एचएसडीसी से एजुकेशनल विजिट कोऑर्डिनेटर बॉबी क्राउन शामिल थे।
प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों को स्वागत तिलक लगाकर किया गया। इसके बाद हुई बातचीत में एचएसडीसी और यूकेईएसजी के प्रतिनिधियों ने मानव रचना के छात्रों के लिए आगामी छात्र दौरे की रणनीति तैयार की। साथ ही यूके सरकार की ओर से शुरू की गई टूरिंग योजना को लेकर भी चर्चा की गई। बैठक में फैसला लिया गया कि एचएसडीसी और मानव रचना दोनों के छात्रों को सीखने के बेहतरीन मौके देने के साथ ही अत्याधुनिक खेल और शिक्षा बुनियादी ढांचे का उपयोग करते हुए अंतर्राष्ट्रीय अनुभव प्रदान किए जाएंगे। इस दौरे के दौरान प्रतिनिधियों ने ताजमहल की यात्रा भी की। इस दौरान मानव रचना के उपाध्यक्ष डॉ. अमित भल्ला ने कहा कि यूके और मानव रचना के शैक्षणिक संस्थानों के साथ इस साझेदारी के जरिए दोनों देशों के छात्रों को सीखने के अमूल्य अवसर प्राप्त होंगे।