सिरसा में हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल का प्रतिनिधि सम्मेलन आज
07:23 AM Dec 22, 2024 IST
कैथल, 21 दिसंबर (हप्र)
हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेश प्रवक्ता राजीव गुप्ता ने बताया कि हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल का प्रदेश स्तरीय व्यापारी प्रतिनिधि सम्मेलन रविवार को सिरसा के गोलछा पैलेस में होगा। सम्मेलन में मुख्य अतिथि हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व कान्फैड के पूर्व चैयरमैन बजरंग गर्ग होंगे। प्रदेश स्तरीय व्यापारी प्रतिनिधि सम्मेलन मे व्यापारियों को आ रही समस्याओं पर व प्रदेश में लगातार व्यापारियों से बदमशों द्वारा फिरौती मांगने व व्यापारियों से लगातार हो रही साइबर ठगी व अन्य समस्याओं पर विचार विमर्श किया जाएगा। सिरसा मे आयोजित व्यापारी प्रतिनिधि सम्मेलन मे प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग के साथ अन्य व्यापारी प्रतिनिधि भी व्यापारी सम्मेलन को संबोधित करेंगे।
Advertisement
Advertisement