For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

पानी की लीकेज की तुरंत करें शिकायत

09:59 AM Apr 16, 2024 IST
पानी की लीकेज की तुरंत करें शिकायत
भिवानी में सोमवार को लोगों की पेयजल और सीवरेज से संबंधित समस्याएं सुनते जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारी। -हप्र
Advertisement

भिवानी, 15 अप्रैल (हप्र)
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों ने सोमवार को वार्ड पांच व छह के लिए खुला दरबार लगाया। अधिकारियों ने लोगों की पेयजल और सीवरेज संबंधित समस्याओं को सुना और उनका मौके पर निपटान किया। अधिकारियों ने नागरिकों से अपील की कि लोग गर्मी के मौसम के चलते पेयजल को व्यर्थ न बहाएं। यदि कहीं पेयजल की लाइन लीकेज हैं तो तुरंत सूचित करें ताकि उसे ठीक किया जा सके। उल्लेखनीय है कि गर्मी के मौसम के चलते डीसी नरवाल द्वारा जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि शहर में नागरिकों के समक्ष पेयजल की समस्या नहीं बननी चाहिए। इसके साथ ही जहां भी सीवरेज जाम होने की समस्या आती है तो उसको तुरंत प्रभाव से दुरुस्त किया जाए।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×