For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

स्मार्ट पेड पार्किंग की रिपोर्ट कमिश्नर को सौंपी

06:44 AM Sep 10, 2021 IST
स्मार्ट पेड पार्किंग की रिपोर्ट कमिश्नर को सौंपी
Advertisement

चंडीगढ़/पंचकूला, 9 सितंबर (नस)

Advertisement

नगर निगम, यूटी द्वारा चंडीगढ़ में स्मार्ट पेड पार्किंग को लेकर की जा रही जांच खत्म हो गई और इस जांच के संबंध में अधिकारियों ने शहर के 89 पेड पार्किंग के जोन 1 और 2 की विस्तृत रिपोर्ट निगम की कमिश्नर अनंदिता मित्रा को सौंप दी है। रिपोर्ट पर गौर किया जाए तो पार्किंग में स्मार्ट फीचर लगाए जाने की दिशा में कमियां हैं। जांच में सामने आया है कि स्मार्ट पार्किंग के बारे में कहीं न कहीं कमियां सामने आई हैं। जोन-1 की बात करें तो कुछ जगहों पर कारिंदे ड्रेस कोड में नजर आए तो जोन-2 में कुछ कारिंदों की ड्रेस में कमी देखी गई। जोन-1 के अंतर्गत एलांते, सेक्टर 35 बी, सी, 43, 20, 26 के पार्किंग आती हैं। यहां तो स्टॉफ तैनात है लेकिन वे बिना सिटी और लाठी के काम कर रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ छोटी पार्किंग में कोई स्टॉफ ही तैनात नहीं है।

पार्किंगों में यदि एलईडी डिस्प्ले की बात की जाए तो नंबर 3 पार्किंग में इन्हें इंस्टाल नहीं किया गया। शहर के सेक्टर 34 और 26 की बैकसाइड को छोड़कर सभी जगह ई-टिकट शुरू कर दिया गया है। शाम के समय मुख्य पार्किंग साइट पर बेतरतीब और अव्यवस्थित पार्किंग रहती है।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement