मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

एमआरसीएन-2024 अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन की रिपोर्ट जारी

10:59 AM Nov 15, 2024 IST
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में बृहस्पतिवार को एमआरसीएन-2024 अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन की रिपोर्ट जारी करते कुलपति व अन्य। -हप्र

कुरुक्षेत्र, 14 नवंबर (हप्र)
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा ने बृहस्पतिवार को यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के इलेक्ट्रॉनिक्स एवं संचार इंजीनियरिंग विभाग के ‘मोबाइल रेडियो संचार एवं 5जी नेटवर्क’ (एमआरसीएन-2024) की 5वें अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन की रिपोर्ट जारी की। कुलपति प्रोफेसर सचदेवा ने एमआरसीएन-2024 की आयोजन समिति को बधाई देते हुए कहा कि यह सम्मेलन रिपोर्ट इलेक्ट्रॉनिक्स एवं संचार इंजीनियरिंग के क्षेत्र में शोधार्थियों और संकाय सदस्यों के लिए एक अमूल्य संसाधन के रूप में कार्य करेगी। उन्होंने कहा कि सम्मेलन की रिपोर्ट में 5जी तकनीक एवं मोबाइल रेडियो संचार तकनीक की आधुनिक युग में प्रासंगिकता एवं उपयोगिता के बारे में विस्तार से बताया गया है। उन्होंने बताया कि सम्मेलन की रिपोर्ट में 355 प्रस्तुतियों में से चुने गए 60 पेपर प्रस्तुतियां शामिल हैं, साथ ही वायरलेस संचार में वैश्विक विशेषज्ञों के छह मुख्य भाषण भी शामिल हैं।
इस अवसर पर कुलसचिव प्रो. संजीव शर्मा, यूआईईटी संस्थान के निदेशक प्रो. सुनील ढींगरा, एमआरसीएन-2024 के आयोजन सचिव डॉ. निखिल कुमार मारीवाला मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement