रेपो दर 6.5% पर कायम नहीं बढ़ेगी ईएमआई
मुंबई, 7 जून (एजेंसी)
भारतीय रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को मौद्रिक नीति समीक्षा में उम्मीद के मुताबिक नीतिगत दर रेपो में कोई बदलाव नहीं किया और लगातार आठवीं बार इसे 6.5 प्रतिशत पर कायम रखा। इसका मतलब है कि मकान, वाहन समेत विभिन्न कर्जों पर मासिक किस्त (ईएमआई) में बदलाव की संभावना कम है। हालांकि, मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) में इस बार दो सदस्यों ने अलग राय दी। एमपीसी के छह सदस्यों में से चार ने नीतिगत दर को यथावत रखने, जबकि दो- आशिमा गोयल और प्रोफेसर जयंत आर. वर्मा ने इसमें 0.25 प्रतिशत कमी लाने और रुख को तटस्थ करने के लिए मतदान किया। आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने मौद्रिक नीति समिति की तीन दिन की बैठक में लिए गए निर्णय की जानकारी दी।
जीडीपी वृद्धि दर अनुमान बढ़ाया
पिछले वित्त वर्ष में उम्मीद से अधिक जीडीपी वृद्धि के बीच केंद्रीय बैंक ने आर्थिक गतिविधियों में मजबूती और दक्षिण-पश्चिम मानसून के सामान्य से बेहतर रहने की भविष्यवाणी के साथ 2024-25 के लिए जीडीपी वृद्धि दर अनुमान को सात से बढ़ाकर 7.2 प्रतिशत कर दिया है।