कोच्चि, 11 जून (भाषा)केरल हाईकोर्ट ने पिछले साल वायनाड लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में प्रियंका गांधी वाड्रा के निर्वाचन को चुनौती देने वाली याचिका पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) महासचिव का जवाब मांगा है। जस्टिस के. बाबू ने तब उनकी प्रतिद्वंद्वी रहीं भाजपा की उम्मीदवार नव्या हरिदास की याचिका पर प्रियंका को नोटिस जारी किया।याचिका में हरिदास ने दावा किया है कि कांग्रेस नेता ने नामांकन पत्र में अपनी और अपने परिवार की संपत्ति का ठीक तरह से खुलासा नहीं किया है और ‘गलत सूचना' उपलब्ध कराई है, जो आदर्श आचार संहिता के विरुद्ध तथा भ्रष्ट आचरण के समान है।उपचुनाव में हरिदास, प्रियंका से पांच लाख से अधिक मतों से हार गई थीं। उन्होंने पुष्टि की कि याचिका अदालत ने स्वीकार कर ली है और कांग्रेस नेता को नोटिस जारी कर मामले में उनका जवाब मांगा गया है। उन्होंने कहा कि याचिका पर अगस्त में सुनवाई होगी। भाजपा नेता की याचिका में प्रियंका के निर्वाचन को रद्द करने का अनुरोध किया गया है।