For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

प्रियंका गांधी के निर्वाचन को चुनौती देने वाली याचिका पर जवाब तलब

12:41 PM Jun 11, 2025 IST
प्रियंका गांधी के निर्वाचन को चुनौती देने वाली याचिका पर जवाब तलब
प्रियंका गांधी। -फाइल फोटो
Advertisement
कोच्चि, 11 जून (भाषा)केरल हाईकोर्ट ने पिछले साल वायनाड लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में प्रियंका गांधी वाड्रा के निर्वाचन को चुनौती देने वाली याचिका पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) महासचिव का जवाब मांगा है। जस्टिस के. बाबू ने तब उनकी प्रतिद्वंद्वी रहीं भाजपा की उम्मीदवार नव्या हरिदास की याचिका पर प्रियंका को नोटिस जारी किया।
Advertisement

याचिका में हरिदास ने दावा किया है कि कांग्रेस नेता ने नामांकन पत्र में अपनी और अपने परिवार की संपत्ति का ठीक तरह से खुलासा नहीं किया है और ‘गलत सूचना' उपलब्ध कराई है, जो आदर्श आचार संहिता के विरुद्ध तथा भ्रष्ट आचरण के समान है।

उपचुनाव में हरिदास, प्रियंका से पांच लाख से अधिक मतों से हार गई थीं। उन्होंने पुष्टि की कि याचिका अदालत ने स्वीकार कर ली है और कांग्रेस नेता को नोटिस जारी कर मामले में उनका जवाब मांगा गया है। उन्होंने कहा कि याचिका पर अगस्त में सुनवाई होगी। भाजपा नेता की याचिका में प्रियंका के निर्वाचन को रद्द करने का अनुरोध किया गया है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement