For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

7 दिन में देनी होगी रिपेयरिंग, रखरखाव की रिपोर्ट

07:31 AM Jul 07, 2024 IST
7 दिन में देनी होगी रिपेयरिंग  रखरखाव की रिपोर्ट
Advertisement

गुरुग्राम, 6 जुलाई (हप्र)
टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग के जिला नगर योजनाकार इंफोर्समेंट (डीटीपीई) की तरफ से गुरुग्राम की 38 बहुमंजिला ग्रुप हाउसिंग सोसायटियों को बरसातों के मद्देनजर कुछ जरूरी निर्देश जारी किये गये हैं। बरसात को ध्यान में रखते हुए डीटीपीई ने सोसायटी में प्लास्टर से गिरने वाले हादसों पर निगरानी से लेकर सोसायटी के सभी टावरों का सर्वे कर, रखरखाव और रिपेयरिंग कार्य करने के निर्देश जारी किए हैं। इसके साथ ही सभी बिल्डर प्रबंधनों को सात दिन के भीतर रिपोर्ट डीटीपीई कार्यालय में जमा कराने के निर्देश दिए हैं।
डीटीपीई मनीष यादव ने बताया कि बरसातों के शुरू होने के साथ ही विभिन्न ग्रुप हाउसिंग सोसायटियों से प्लास्टर गिरने तथा रखरखाव से जुड़े मुद्दों पर लगातार स्थानीय निवासी और आरडब्ल्यूए से शिकायतें प्राप्त हो रही है। ऐसे में यह जरूरी है कि सभी बिल्डर प्रबंधन अपनी ग्रुप हाउसिंग सोसायटियों में सभी टावरों के फ्लैटों की बालकनी का बारीकी से सर्वे करें। देखा जाए कि कहां-कहां से प्लास्टर गिरने की संभावना है और तुरंत प्रभाव से उसकी मरम्मत और रखरखाव का कार्य शुरू कराया जाए। इसके अलावा रखरखाव जैसे मुद्दें जिनमें जलापूर्ति, सीवरेज, ड्रेनेज, जलभराव इत्यादि में खामियां मिलने पर प्राथमिकता के हिसाब से समस्याओं का निपटान कराया जाए। मनीष यादव, डीटीपी इंफोर्समेंट, टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग ने कहा कि इस संबंध में शिकायतें मिली थीं, जिन पर कार्रवाई की जा रही है।

इन 38 सोसाटियों को दिया नोटिस

सेक्टर-106 स्थित सीएचडी गोल्फ एवेन्यू, सीएचडी एवेन्यू सेक्टर-71, सेक्टर-89 स्थित एनबसीसी हाईटस, सेक्टर-106 पारस डयूज, रहेजा अथर्वा सेक्टर-109, सेक्टर-103 सत्या दा हर्मिटेज, सेक्टर-37सी स्थित तक्षिला हाइटस, अंसल एस्टेला सेक्टर-103, वाटिका जी-21 सेक्टर-83, सेक्टर-50 स्थित वेंबले एस्टेट, सेक्टर-109 स्थित एटीएस टुरमेलिन, सेक्टर-103 स्थित इंडिया बुल्स, सेक्टर-85 स्थित ओरिस एस्टर कोर्ट, सेक्टर-50 स्थित एसएस हिबिसकस, जीपीएल ईडन हाइटस सेक्टर-70, सेक्टर-48 पार्श्वनाथ ग्रीन विल्ले, ओरिस कारनेशन रेजीडेंसी सेक्टर-85, सेक्टर-37डी स्थित बीपीटीपी पार्क सीरिन, सेक्टर-84 स्थित एसएस दा कोरलवुड एंड अल्मीरिया, सेक्टर-57 स्थित अलोहा गुरुग्राम, विपुल लवन्या सेक्टर-81, बेसटेक पार्क व्यू संस्क्रूति सेक्टर-92, सेक्टर-84 स्थित अंतरिक्ष हाइटस, सेक्टर-109 ब्रिस्क लुंबिनी, सेक्टर-82 स्थित मैप्सको रोयल एंड पैराडाइज, सेक्टर-108 रहेजा वेदांता, सेक्टर-54 स्थित पार्क प्लेस, सेक्टर-107 स्थित एम3एम वुडशायर, सिगनेचर गलोबल सोलेरा, पारस इरीन सेक्टर-70ए, सेक्टर-72 स्थित स्पेज प्रिवी, सेक्टर-70ए पीसफुल होम्स, सेक्टर-48 स्थित सेंट्रल पार्क टू, सेक्टर-82 स्थित मैप्सको कासाबेला, टयूलिप आइवरी अपार्टमेंटस, महेन्द्र ओरा सेक्टर-110ए शामिल है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement
×