मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बीकेडी रोड की मरम्मत का काम शुरू

11:39 AM Nov 15, 2024 IST
जगाधरी में बृहस्पतिवार को बीकेडी रोड की मरम्मत करते कर्मचारी। -हप्र

जगाधरी, 14 नवंबर (हप्र)
लंबे समय से जर्जर बीकेडी रोड की मरम्मत का कार्य आखिरकार शुरू हो ही गया है। इससे इलाके के कई गांवों के लोगों को परेशानी से राहत मिलने की उम्मीद बंधी है।

Advertisement

दैनिक ट्रिब्यून में प्रकाशित समाचार।

दैनिक ट्रिब्यून ने भी दो बार इलाके के लोगों की समस्या का प्रमुखता से उठाया था। वहीं लोक निर्माण विभाग के अधिकारी सड़क मरम्मत का कार्य दिसंबर तक पूरा होने की बात कह रहे हैं।
गौरतलब है कि बीकेडी रोड इलाके की लाइफ लाइन कहा जाता है। यहां पर स्टोन क्रशर व खनन जोन भी पड़ता है। इस मार्ग से खदरी, शहजादपुर, रामपुर, जयरामपुर , मंडोली, दामोपुरा, तेलीपुरा, मनभरवाला, माडो, देवधर, नत्थनपुर सहित करीब तीन कई गांवों के लोगों की आवाजाही होती है। सड़क खराब होने से इलाके के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इलाके के लोगों की समस्या को दैनिक ट्रिब्यून ने भी दो बार प्रमुखता से उठाया था। अब लोक निर्माण विभाग ने इस सड़क की मरम्मत का कार्य जोरों से शुरू कर दिया है। सड़क की मरम्मत होने पर इलाके के लोग भी खुश हैं। वहीं लोक निर्माण विभाग के जेई विजय कुमार का कहना है कि देवधर से बूडिया चौक जगाधरी तक सड़क की रिपेयर की जा रही है। इस पर करीब 11 करोड़ रुपये खर्च होगा। वैसे तो मार्च माह तक काम पूरा होना है,लेकिन यह दिसंबर तक हो जाएगा।

Advertisement
Advertisement