श्यामसर तालाब के जीर्णोद्धार का कार्य शुरू
चरखी दादरी, 24 अगस्त (निस)
दादरी शहर के लोगों को एक बड़ी सौगात मिलने जा रही है। दादरी की एतिहासिक धरोहर माने जाने वाले श्यामसर तालाब के जीर्णोद्धार का कार्य शुरू हो रहा है। क्षेत्र के लोगों के लिए इस स्थान को रमणीक स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा। लगभग 7 करोड़ 90 लाख रुपए से श्यामसर तालाब का कायाकल्प किया जाना है। इसके लिए संबंधित ठेकेदार ने काम शुरू कर दिया है। पानी निकासी की व्यवस्थाएं कर दी गई हैं।
पहले चरण में पानी निकासी के बाद वर्तमान तालाब की साफ-सफाई की जाएगी और मौजूदा दीवार हटकर आरसीसी से नयी दीवार बनाई जाएगी। वॉकिंग ट्रैक बनाया जाएगा। पार्क और पार्किंग का निर्माण भी किया जाएगा। जीर्णोद्धार के बाद इसमें बरसाती पानी संचयन की योजना है। तालाब के पूरे ढांचे की मरम्मत की जाएगी। घाटों की हालत को भी सुधारा जाएगा।
400 साल पहले बना था
लगभग 400 साल पहले सन 1687 में शाहजहां के दरबार में शाही खजांची के तौर पर काम करने वाले लाला सीताराम द्वारा दादरी शहर में श्यामसर तालाब का निर्माण करवाया गया था। उस समय इसके निर्माण पर एक लाख मुद्राएं खर्च हुई थी।
कूड़ा डाला तो दर्ज होगी एफआईआर
उपायुक्त प्रदीप गोदारा ने कहा कि नगर परिषद की ओर से श्यामसर तालाब के जीर्णोद्धार के कार्य का टेंडर अलॉट कर दिया गया है। ठेकेदार द्वारा एक दो दिन में ही पानी निकासी का काम शुरू कर दिया जाएगा। अगर कोई श्यामसर तालाब में कूड़ा आदि डालता मिला तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी।