मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सरकारी जमीन पर बनी दुकानें, ढाबे हटाए

09:01 AM Mar 06, 2024 IST

गुरुग्राम, 5 मार्च (हप्र)
नगर निगम गुरुग्राम द्वारा अतिक्रमण, अनाधिकृत निर्माणों तथा अवैध कब्जों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में मंगलवार को गुरुग्राम-फरीदाबाद सड़क पर सरकारी जमीन पर बनी दुकानों तथा ढाबों को धराशायी कर दिया गया। मंगलवार को सहायक अभियंता (इनफोर्समेंट) वसीम अकरम, कनिष्ठ अभियंता हरिओम व विवेक तथा पटवारी राजेश की टीम गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड पर पहुंची। यहां पर टीम ने यहां 12 दुकानों तथा ढाबों सहित अन्य प्रकार के टीनशेड नुमा स्ट्रक्चर धराशायी कर दिया। नगर निगम गुरुग्राम के चारों जोन में अतिक्रमण, अनाधिकृत निर्माण व अवैध कब्जों पर कार्रवाई के लिए निगमायुक्त डा. नरहरि सिंह बांगड़ द्वारा चार अलग-अलग टीमों का गठन किया हुआ है। सहायक अभियंता स्तर के अधिकारियों के नेतृत्व में गठित ये टीमें अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार कार्रवाई कर रही हैं।

Advertisement

Advertisement