मुखालफत करने वालों को कमेटियों से निकालें : बंसल
पंचकूला, 3 फरवरी (हप्र)
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रदेश सचिव विजय बंसल ने पार्टी द्वारा हरियाणा में प्रस्तावित शहरी स्थानीय निकाय, नगर निगम, नगर परिषद और नगर पालिका चुनावों के मद्देनजर जिला इंचार्ज और नॉर्थ वेस्ट व साउथ जोन के लिए कोऑर्डिनेशन कमेटियों के गठन में की गई नियुक्तियों के कई नामों पर प्रश्न चिन्ह लगाया है। बंसल ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खरगे और वरिष्ठ नेता राहुल गांधी को पत्र लिखकर विगत हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और प्रत्याशियों के विरुद्ध गतिविधियों में शामिल होने वाले कार्यकर्ताओं को कोऑर्डिनेशन कमेटी में नियुक्ति न देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल कार्यकर्ताओं के विरुद्ध पार्टी को अनुशासनात्मक कार्रवाई कर उन्हें पार्टी से निकालना चाहिए था, लेकिन हैरानी की बात है कि उन्हें कोऑर्डिनेशन कमेटी में शामिल कर एक तरह से उन्हें उपहार देने का काम किया गया है। इससे कांग्रेस पार्टी के आम वर्कर्स में नाराजगी है।