मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

कर्नाटक भाजपा की ‘एनिमेटेड’ क्लिप तुरंत हटाए ‘एक्स’ : निर्वाचन आयोग

07:10 AM May 08, 2024 IST

नयी दिल्ली, 7 मई (एजेंसी)
निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ को भाजपा की कर्नाटक इकाई द्वारा साझा किए गए एक ‘एनिमेटेड’ वीडियो को तुरंत हटाने का निर्देश दिया जो मुस्लिम समुदाय के लिए आरक्षण विवाद से संबंधित है।
‘एक्स’ के नोडल अधिकारी को लिखे पत्र में आयोग ने कर्नाटक के मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा वीडियो हटाने के लिए सोशल मीडिया मंच को दिए गए निर्देश का पालन नहीं करने पर आपत्ति जताई। आयोग ने कहा कि यह वीडियो कानूनी ढांचे का उल्लंघन है।
कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस ने राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के समक्ष शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें भाजपा पर मुस्लिम और एससी/एसटी समुदायों के बीच दुश्मनी और नफरत को बढ़ावा देने का आरोप लगाया गया था। इस क्लिप में कांग्रेस नेता राहुल गांधी एवं कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया के कार्टून को भी दिखाया गया है।

Advertisement

Advertisement