जग्गी सिटी सेंटर से अवैध निर्माण हटाये
अम्बाला शहर, 20 अगस्त (हप्र)
जग्गी सिटी सेंटर पर नगर निगम का पीला पंजा दूसरे दिन भी चला। शुक्रवार को कई थाना क्षेत्रों की पुलिस की तैनाती मौके पर की गई थी ताकि किसी भी विरोध के चलते अवैध कब्जों को हटाने की कार्रवाई पूरी की जा सके। कार्रवाई का किराएदारों सहित नौकरों ने भी कड़ा विरोध किया। एक पूर्व फौजी परविंद्र सिंह ने तो सुसाइड की धमकी भी दी।
दरअसल आज लगातार दूसरे दिन नगर निगम की टीम कार्यकारी अधिकारी जरनैल सिंह की अबुवाई में मुख्य अभियंता महीपाल, कार्यकारी अभियंता रमन कुमार के साथ जेसीबी, ट्रालियों आदि के साथ मौके पर पहुंची। टीम के साथ डीएसपी हेडक्वार्टर सुलतान सिंह के नेतृत्व में बड़ी संक्ष्या में पुलिस बल तैनात रहे। बावजूद विरोध के टीम ने कई अवैध खोखों को उखाड़ डाला। इस दौरान एक पूर्व सैनिक परविंद्र सिंह का अस्थायी निर्माण हटाने लगे तो उसने चेतावनी दी कि उसके द्वारा यहां लगाए गए पैसों की भरपाई करने पर ही वह इस निर्माण को हटाने देगा अन्यथा तेल छिड़ककर आग लगाकर यहीं जान दे देगा। टीम ने लगभग आधा दर्जन निर्माणों को छोड़ककर शेष सब पर पीला पंजा चला दिया। केवल उनके अस्थायी निर्माण आज छोड़े गए हैं जिन्होंने आज स्वयं खाली करने का आश्वासन दिया।