मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सरस्वती कुंज कॉलोनी में 7 इमारतों से अवैध निर्माण हटाये

09:23 AM Oct 23, 2024 IST

गुरुग्राम, 22 अक्तूबर (हप्र)
गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) और टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग की संयुक्त टीम द्वारा मंगलवार को सरस्वती कुंज, सेक्टर 53, गुरुग्राम में अवैध निर्माण करने पर कुल 7 संपत्तियों पर सीलिंग और तोड़फोड़ की कार्रवाई को सफलतापूर्वक अंजाम दिया गया। कार्रवाई में पुलिस थाना सेक्टर-53, गुरुग्राम के अंतर्गत पुलिस बल की सहायता ली गई। इस अभियान का नेतृत्व जीएमडीए के डीटीपी एन्फोर्समेंट आरएस बाठ ने बतौर ड्यूटी मजिस्ट्रेट द्वारा किया गया, जबकि टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग की ओर से डीटीपीई मनीष यादव के नेतृत्व में जूनियर इंजीनियर आकाश राव और पारस अपने कार्यालय के अन्य स्टाफ के साथ मौजूद रहे। इन सात मकानों में दो मकान ऐसे भी शामिल थे जिन्हें पिछली कार्रवाई के दौरान सील किया गया था और उन्होंने नियमों को ताक पर रखकर अपने आप ही सील तोड़ दी। अब विभाग ने इन मकानों में न केवल तोडफ़ोड़ की बल्कि मकान मालिक के विरूद्व एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। इस कार्रवाई से विभाग की तरफ से स्पष्ट संदेश दिया गया है कि कालोनी में अवैध निर्माण को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Advertisement

Advertisement