मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

रिमोट पायलट एयरक्राफ्ट ड्रोन नियंत्रण खोने से क्रैश

07:22 AM Aug 11, 2021 IST

मनन सैनी/निस

Advertisement

गुरदासपुर, 10 अगस्त

मंगलवार को रिमोटली पायलट एयरक्राफ्ट (आरपीए) ड्रोन गुरदासपुर के कस्बा घुम्मन कलां के गांव मालोगिल नजदीक कलानौर में नियंत्रण खोने से करीब साढ़े 3 बजे क्रैश हो गया। यह आरएपी जम्मू एयरबेस के उड़ तथा सांबा, कठुआ, पठानकोट से होता हुआ गुरदासपुर में पहुंचने पर अपना नियंत्रण खो बैठा और क्रैश हो गया। हालांकि तत्काल इसी सूचना पठानकोट एयरबेस वालों को मिली, जिन्होंने हैलीकाप्टर की मदद से पहुंच कर इस आरपीए को अपने कब्जे में ले लिया।

Advertisement

गौर रहे कि पिछले कई दिनों से पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज न आते हुए कहीं न कहीं ड्रोन के जरिए कभी हथियार, कभी बम तो कभी टिफिन बम तक बार्डर एरिया में सप्लाई कर रहा है। इसके चलते भारतीय एयर फोर्स की ओर से भी 15 अगस्त को किसी बड़ी आतंकी घटना को रोकने के मंसूबे से ड्रोन के जरिए लगातार अपनी सीमा के साथ पड़ते इलाके की चैकिंग की जा रही है। जिसके चलते मंगलवार को यह आरपीए करीब साढ़े तीन बजे अंतराष्ट्रीय बार्डर से करीब 16 किमोमीटर दूर तथा कलानौर इलाके से करीब 10 किलोमीटर की दूरी पर अनियंत्रित होकर गिर गया। हालाकि क्रैश होते ही इसकी सूचना ड्रोन चलाने वाली टीम को मिली और उन्हें पूरी लोकेशल का भी पता चला। इसके चलते पठानकोट एयरबेस से संपर्क कायम कर हैलीकाप्टर के जरिए तत्काल एक टीम भेजी गयी, जिसने आरपीए को अपने कब्जे में लिया।

क्या कहते हैं एसएसपी नानक सिंह

इस संबंधी एसएसपी डॉ. नानक सिंह ने बताया कि अभी उनके पास इतनी ही जानकारी है कि यह ड्रोन जम्मू बेस से उड़ा था तथा उसे रिकवर करने के लिए पठानकोट एयरबेस वाले आए थे।

Advertisement
Tags :
एयरक्राफ्टक्रैश,ड्रोननियंत्रणपायलटरिमोट