मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Religious Violence नाइजीरिया में हिंसक हमला: ईसाई कृषक समुदाय पर हमला, 40 की मौत

09:52 AM Apr 15, 2025 IST
featuredImage featuredImage
नाइजीरिया फाइल फोटो

अबुजा (नाइजीरिया), 15 अप्रैल (एजेंसी)
नाइजीरिया के उत्तर-मध्य क्षेत्र में एक खौफनाक घटना में बंदूकधारियों ने एक ईसाई कृषक समुदाय पर हमला कर दिया, जिसमें कम से कम 40 लोगों की जान चली गई। यह जानकारी नाइजीरियाई राष्ट्रपति बोला टीनुबू ने सोमवार को दी।

Advertisement

राष्ट्रपति टीनुबू ने रविवार देर रात जिके समुदाय पर हुए इस हमले की कड़ी निंदा की और कहा कि उन्होंने सुरक्षा एजेंसियों को मामले की गहन जांच के निर्देश दिए हैं। एक आधिकारिक बयान में उन्होंने कहा, "मैंने सुरक्षा एजेंसियों को निर्देश दिया है कि इस हिंसक हमले के पीछे शामिल लोगों की पहचान कर उन्हें न्याय के कटघरे में लाया जाए।"

मानवाधिकार संगठन एमनेस्टी इंटरनेशनल के अनुसार, हमला अचानक और सुनियोजित था, जिससे लोगों को भागने तक का मौका नहीं मिला। इस हमले में मृतकों में कई बुजुर्ग और बच्चे भी शामिल हैं।

Advertisement

स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, हमलावर फुलानी समुदाय के चरवाहे हो सकते हैं, जो अक्सर क्षेत्रीय तनाव और सुरक्षा में खामियों का लाभ उठाकर किसानों पर हमले करते हैं। अफ्रीका के सबसे अधिक आबादी वाले इस देश में किसान और चरवाहों के बीच संघर्ष लगातार बढ़ रहा है, जिससे सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

सरकार की ओर से घटना की जांच के साथ-साथ सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने का आश्वासन दिया गया है। हालांकि, पीड़ित समुदायों में डर और असुरक्षा का माहौल गहराता जा रहा है।

Advertisement
Tags :
Amnesty InternationalFarmer-Herder ConflictFulani AttackNigeriaReligious ViolenceTinubuएमनेस्टी इंटरनेशनलकिसान-चरवाहा संघर्षटीनुबूधार्मिक हिंसानाइजीरियाफुलानी हमला