रामसरन माजरा में दादा नगर खेड़ा की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन
बाबैन, 22 जनवरी (निस)
रामसरन माजरा में दादा नगर खेड़ा की प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर पूरा गांव धार्मिक रंग में रंग गया है। दादा नगर खेड़ा की प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर सुबह से ही विभिन धार्मिक आयोजन किये जा रहे हैं और प्रतिदिन भगवान की आरती भी की जा रही है, जिसमें श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। समारोह को लेकर लोग अपने आराध्य देवता की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बढ़-चढ़कर भाग लेकर पूजा-अर्चना और धार्मिक अनुष्ठान करवा रहे हैं। कार्यक्रम का शुभारंभ पंडितों द्वारा वेद मंत्रों के उच्चारण और कलश यात्रा से हुआ। दादा नगर खेड़ा परिसर को फूलों, दीपों और रंग-बिरंगे झंडों से सजाया गया है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम को लेकर गांव के सभी श्रद्धालुओं में भारी उत्साह और खुशी है। उन्होंने बताया कि दादा नगर खेड़ा की प्राण प्रतिष्ठा का यह आयोजन भव्य होगा।