मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

धार्मिक कार्यक्रम से बढ़ता है आपसी भाईचारा : विधायक

07:56 AM May 13, 2025 IST
भंडारे में शिरकत करने पहुंचे विधायक राजेश जून का सम्मान करते हुए ग्रामीण। -निस

बहादुरगढ़, 12 मई (निस)
भंडारा व कीर्तन जैसे धार्मिक आयोजन से समाज में आपसी एकता व भाईचारे को बढ़ावा मिलता है। इस तरह के कार्यक्रम समाज में निरंतर होते रहने चाहिए। यह बात विधायक राजेश जून ने हलके के गांव बामड़ौली में जौंती रोड पर स्थित दादा खेतवाला मंदिर पर ग्रामवासियों द्वारा बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित भंडारा एवं कीर्तन कार्यक्रम में शिरकत करते हुए कही। कार्यक्रम में पहुंचे विधायक राजेश जून का ग्रामवासियों व दादा खेतवाला सेवा समिति सदस्यों ने पगड़ी बांधकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया। विधायक राजेश जून ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया और अपनी नेक कमाई से मंदिर में 11 हजार रुपए का दान भी दिया। मंदिर पर मौजूद ग्रामवासियों से बातचीत करते हुए विधायक राजेश जून ने कहा कि भंडारा जैसे आयोजन में समाज के सभी वर्ग एक स्थान पर इकट्ठा होकर एक जगह बैठकर प्रसाद ग्रहण करते हैं, इससे आपसी सद्भाव बढ़ता है। मंदिर पर हुए कीर्तन में श्रद्धालुओं ने भजनों के माध्यम से दादा खेतवाला की महिमा का वर्णन किया।

Advertisement

Advertisement