सांस्कृतिक मूल्यों के प्रचार-प्रसार का केंद्र हैं धार्मिक स्थल : गंगवा
बरवाला, (हिसार) 7 जून (निस)
कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा ने शनिवार को गांव बाडोपट्टी में राधा-कृष्ण मंदिर का भूमि पूजन कर मंदिर निर्माण कार्य की नींव रखी। मंत्रोच्चारण और वैदिक विधि-विधान से भूमि पूजन की प्रक्रिया पूरी की गई।
गंगवा ने कहा कि मंदिर केवल ईश्वर भक्ति के स्थान नहीं होते, बल्कि वह सामाजिक एकता, सद्भाव और सांस्कृतिक मूल्यों के प्रचार-प्रसार के भी केंद्र होते है। उन्होंने ग्रामीणों की भावनाओं का सम्मान करते हुए मंदिर निर्माण के लिए अपनी ऐच्छिक निधि से 11 लाख रुपये देने की घोषणा की। गंगवा ने ग्रामीणों से आह्वान किया कि वे आपसी भाईचारे और सहयोग की भावना से मंदिर निर्माण में सहयोग करें और इसे एक प्रेरणादायी स्थान बनाएं। इस मौके पर पूर्व चेयरमैन सतबीर वर्मा, रणधीर सिंह धीरू, पूर्व पार्षद सुंदर गोयल, विनोद बंसल, व्यापारी नेता मुनीश गोयल सहित आसपास क्षेत्र के ग्रामीण उपस्थित रहे।