For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

‘धार्मिक आयोजनों से पीढ़ियों में होता है धर्म और संस्कारों का संचार’

07:25 AM Dec 10, 2024 IST
‘धार्मिक आयोजनों से पीढ़ियों में होता है धर्म और संस्कारों का संचार’
फतेहाबाद में बाबे दा मेला में आयोजित संकीर्तन समारोह में विधायक बलवान दौलतपुरिया को सम्मानित करते बावा दीनदयाल। -हप्र
Advertisement

फतेहाबाद, 9 दिसंबर (हप्र)
धार्मिक आयोजनों से ही हमारी आने वाली पीढ़ियों में धर्म और संस्कारों का संचार होता है, इसलिए फतेहाबाद में इस तरह के आयोजन होना हमारे लिए एक शुभ संकेत है।
यह बात विधायक बलवान दौलतपुरिया ने कही। वे भीमा बस्ती पानी वाली टंकी के पास स्थित डेरा बाबा सतराम भारा में गुरु श्रीराम बावा के सान्निध्य में आयोजित 77वें बाबे दा मेला के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर रहे थे। इससे पूर्व दौलतपुरिया ने पूजा-अर्चना कर नमन किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि मुझे पहली बार गुरुओं की इस भूमि पर आने का मौका मिला है, इसके लिए मैं अपने आपको सौभाग्यशाली मानता हूं। विधायक बलवान दौलतपुरिया के अलावा समाजसेवी राजेंद्र चौधरी और सोनू कुक्कड़ ने बतौर विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की।
समारोह में सुप्रसिद्ध भजन गायिका मोना मेहता मदान और फरीदाबाद के रस प्रवाहक महेश गोबिंद ने भजनों के माध्यम से उपस्थित श्रद्धालुओं को भाव-विभोर कर दिया।
मोना मेहता ने भजन मेरा कोई न सहारा बिन तेरे गुरुदेव सांवरिया मेरे के माध्यम से गुरु की महिमा का वर्णन किया। इस अवसर पर अमर लाल मदान, मदन लाल मदान, घनश्याम मदान, सुभाष चन्द गांधी, लेखराज नारंग, राजेंद्र आहूजा, सोहन लाल नारंग, राजकुमार जैन, हंसराज नारंग, भीमसैन हंस, पंकज कुकड़ेजा, नरेश मदान, सुरेश सरदाना, अनिल मदान, मनोहर हांबीरिया, हरीश टोहाना, दीपक आहूजा, राजेंद्र मदान, राघव मदान सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement