धार्मिक कार्यों से होता है मानवता का भला : बेदी
पिहोवा, 5 दिसंबर (निस)
जम्मू-कश्मीर में मां वैष्णो देवी के दरबार में चार दिवसीय भंडारे के लिए मां वैष्णो देवी इंटरनेशनल फाउंडेशन ने खाद्य सामग्री से भरा वाहन भेजा। फाउंडेशन का यह 15वां भंडारा है जो कि 29 दिसंबर से एक जनवरी तक चलेगा। समाजसेवी वरुण अत्री द्वारा मां वैष्णो देवी इंटरनेशनल फाउंडेशन के तहत आयोजित कार्यक्रम में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण बेदी ने वाहन काे झंडी दिखाई। कार्यक्रम में उपमंडल अधिकारी अमन कुमार व जय भगवान शर्मा डीडी ने भी शिरकत की। मंत्री कृष्ण बेदी ने फाउंडेशन के कार्यों की प्रशंसा की और कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजन होते रहने चाहिए क्योंकि इस तरह के धार्मिक कार्यों से मानवता का भला होता है। इस अवसर पर जयभगवान शर्मा डीडी ने कहा कि इस तरह के कार्यों से समाज में जनहित का संदेश पैदा होता है। राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश जैन ने बताया कि फाउंडेशन द्वारा कन्या विवाह, रक्तदान शिविर, चिकित्सा, शिक्षा, दिव्यांगजनों को ट्राईसाइकिल देना समेत कई सामाजिक कार्य भी किए जाते हैं। कार्यक्रम में पालिका प्रधान आशीष शर्मा, समाजसेवी राजेश जैन, राजेंद्र बाखली, गुरनाम सारसा, विनोद डोलिया, विजय बंसल, जगदीश तनेजा,नरेश कुमार, वरुण चक्रपाणि, राकेश पुरोहित, डीएवी स्कूल प्राचार्य कमल गाबा व उपस्थित रहे।
‘पीएम शुरू करेंगे महिला कल्याण की बड़ी योजना’
कैथल (हप्र) : मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पानीपत से नौ दिसंबर को जीवन बीमा निगम द्वारा प्रायोजित बीमा सखी योजना का शुभारंभ करेंगे। प्रधानमंत्री की इस मुहिम से देश की महिलाओं का सशक्तीकरण होगा। वे महिला कल्याण की सबसे बड़ी योजना शुरू करेंगे। इस कार्यक्रम में कैथल हलका सहित जिला कैथल से महिलाओं की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित की जाए। इसके लिए कार्यकर्ता पूरी मेहनत एवं लग्न से काम करें। कृष्ण बेदी शुक्रवार को भाजपा कार्यालय में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उनके साथ पूर्व विधायक लीला राम सहित कई भाजपा नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे। पूर्व विधायक लीला राम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में देश विकसित राष्ट्र बनने की ओर अग्रसर है। एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पानीपत से देश की आधी आबादी के विकास के द्वार खोलने आ रहे हैं। इस मौके पर राजपाल तंवर, जिला महामंत्री सुरेश संधू, जिला मीडिया प्रभारी राज रमन दीक्षित, भीम सेन अग्रवाल, एडवोकेट राजबीर कादयान, हिमांशु गोयल, शक्ति सौदा मौजूद रहे।