यूरिया का रैक लगने से किसानों को राहत
अरविंद शर्मा/निस
जगाधरी, 13 जुलाई
धान की रोपाई के सीजन में पैक्स केंद्रों और सरकारी बिक्री केंद्रों यूरिया खाद की किल्लत से किसानों को परेशानी होने लगी थी। अब जिले में इफको के केंद्र में यूरिया का रैक लग गया है। इससे किसानों को राहत मिलने की उम्मीद बंधी है। एक हफ्ते पहले ‘दैनिक ट्रिब्यून’ ने यूरिया खाद की किल्लत का मुद्दा प्रमुखता से उठाया था। जिसके बाद अधिकारियों ने खबर पर संज्ञान लिया और खाद उपलब्ध करवाया। पिछले करीब तीन हफ्ते से ज्यादातर पैक्स केंद्रों व दूसरे सरकारी बिक्री केंद्रों पर यूरिया नहीं होने से किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।
किसान विनोद कुमार, गौरव, हरीश कुमार आदि का कहना है कि पैक्स केंद्रों से खाद उठाने में आसानी होती है। यहां से वे थोड़ा-थोड़ा खाद भी ले जा सकते हैं। किसानों का कहना था कि शुरू में रोपाई हुई धान की फसल में यूरिया के पहले छिड़काव का समय चल रहा है। समय पर खाद न डलने से पैदावार प्रभावित होगी। कृषि अधिकारियों ने जल्दी ही खाद का रैक लगने की बात कही थी। शुक्रवार शाम को रेलवे ट्रैक पर यूरिया खाद का रैक लग गया। इफको के अधिकारी डाॅ. उदय प्रताप ने बताया कि 55 हजार यूरिया के बैग आए हैं। खाद पैक्स केंद्रों में डिमांड के मुताबिक भेजा जाएगा। आने वाले दिनों में और यूरिया खाद आएगा।