सितंबर में मॉनसून से मिलेगी राहत
12:32 PM Aug 31, 2021 IST
शिमला, 30 अगस्त (निस)
Advertisement
हिमाचल प्रदेश में आने वाले दिनों में लोगों को मॉनसून की ज्यादा दुश्वारियां नहीं झेलनी पड़ेगी। मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमानों में कहा गया है कि सितंबर महीने के पहले पखवाड़े में राज्य में मॉनसून धीमा रहेगा और वर्षा संबंधी गतिविधियों में कमी आएगी। विभाग द्वारा आज जारी पूर्वानुमानों में कहा गया है कि सितंबर के पहले सप्ताह में राज्य के मैदानी और मध्यम ऊंचाई वाले केवल इक्का-दुक्का स्थानों पर वर्षा होगी जबकि इस दौरान मौसम साफ बना रहेगा। इस बीच बीते 24 घंटों के दौरान राज्य में कई स्थानों वर्षा हुई। मौसम विभाग के अनुसार इस दौरान बैजनाथ में 34, नयना देवी और पांवटा साहिब में 26, नाहन में 24, धर्मशाला में 21, सुलूणी में 15 और कसौली में 14 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई।
Advertisement
Advertisement