मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

रिलायंस ने लॉन्च किया ‘जियो भारत’ 4जी फोन

07:22 AM Oct 29, 2024 IST

चंडीगढ़, 28 अक्तूबर (ट्रिन्यू)
मोबाइल को आम इंसान की पहुंच तक लाने के लिए रिलायंस ने ‘जियो भारत 4जी’ फोन लांच किया है। 999 रुपये कीमत का यह फोन दिवाली के मौके पर 699 रुपये में मार्केट में उपलब्ध है। इतना ही नहीं, इसका मासिक रिचार्ज महज 123 रुपये का होगा। रिलायंस जियो प्रवक्ता ने सोमवार को यहां बताया कि कंपनी ने फोन की कीमत में त्योहार को देखते हुए 30 फीसदी की कटौती की है। जियो भारत फोन को 123 रुपये में रिचार्ज कराया जा सकता है। मासिक टैरिफ प्लान में अनलिमिटेड फ्री वॉयस कॉल, 14 जीबी डेटा भी साथ मिलेगा। 123 रुपये वाला जियो का मासिक रिचार्ज प्लान अन्य के मुकाबले 40 प्रतिशत सस्ता है। आमतौर पर अन्य नेटवर्क का कम से कम 199 का मासिक रिचार्ज प्लान है। इस लिहाज से यह 76 रुपये सस्ता है। यानी पूरे फोन की कीमत 9 महीनों में पूरी की जा सकेगी। जियो 4जी फोन के जरिये 2जी से 4जी में शिफ्ट करने का भी मौका ग्राहकों को उपलब्ध करवाया है। इसमें 455 से अधिक लाइव टीवी चैनल, मूवी प्रीमियर और नई फिल्में, वीडियो शो, लाइव स्पोर्ट्स प्रोग्राम, जियोसिनेमा के हाइलाइट्स, डिजिटल भुगतान, क्यूआर कोड स्कैनर जैसी सुविधाएं भी फोन में मुहैया करवाई हैं।

Advertisement

Advertisement