मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

रिलायंस : बोनस शेयर जारी करने को मिली मंजूरी

07:30 AM Sep 06, 2024 IST

नयी दिल्ली, 5 सितंबर (एजेंसी)
रिलायंस इंडस्ट्रीज लि. के निदेशक मंडल ने बृहस्पतिवार को एक शेयर के बदले एक बोनस शेयर जारी करने को मंजूरी दे दी। बाजार पूंजीकरण के लिहाज से देश की सबसे मूल्यवान कंपनी रिलायंस ने इससे पहले सितंबर, 2017 में बोनस शेयर जारी किये थे। कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसके निदेशक मंडल ने शेयरधारकों को 1:1 अनुपात में बोनस शेयर जारी करने की मंजूरी देने की सिफारिश की है। यानी मौजूदा प्रत्येक एक शेयर पर 10 रुपये अंकित मूल्य का नया इक्विटी शेयर जारी किया जाएगा। शेयर जारी करने की रिकॉर्ड तिथि अलग से सूचित की जाएगी। रिलायंस ने 2017 में 1:1 बोनस शेयर जारी करने से पहले, 2009 में 1:1 बोनस शेयर जारी किया था। निदेशक मंडल ने शेयर पूंजी को 15,000 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 50,000 करोड़ रुपये करने के लिए भी शेयरधारकों से मंजूरी मांगी है।

Advertisement

Advertisement