डॉ. अशोक अत्रि द्वारा लिखित माड्यूल का किया विमोचन
कैथल, 9 जून (हप्र)
आरकेएसडी महाविद्यालय कैथल के राजनीति शास्त्र विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. अशोक कुमार अत्रि द्वारा लिखित एवं सेंटर फार डिस्टेंस एंड ऑनलाइन एजुकेशन द्वारा प्रकाशित राजनीति सिद्धांत के मूल तत्व अध्ययन सामग्री पर आधारित माड्यूल का विमोचन श्याम बंसल, उपाध्यक्ष प्रबंधन समिति एवं प्राचार्य डॉ. सत्यबीर मैहला ने किया। उनके साथ उपप्राचार्य डॉ. राजबीर पाराशर, राजनीति शास्त्र के विभागाध्यक्ष प्रो. श्रीओम, डॉ. विरेन्द्र एवं डॉ. अनुकृति भी उपस्थित रहे। यह अध्ययन सामग्री कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय से दूरवर्ती एवं ऑनलाइन शिक्षा प्राप्त करने वाले स्नातक स्तर के राजनीति शास्त्र के विद्यार्थियों के अध्ययन के लिए बनवाई गई है। इस लेखन कार्य के लिए विश्वविद्यालय के द्वारा डॉ. अत्रि को निर्धारित मानदेय एवं कंटेंट डेवलपर का प्रशस्ति पत्र भी दिया गया। विदित रहे कि प्रो. अत्रि ने इससे पहले स्नातकोत्तर राजनीति शास्त्र विद्यार्थियों के लिए भी विश्वविद्यालय अनुदान आयोग से संबंधित ईपीजी पाठशाला पर छह माड्यूल प्रकाशित कर रखे हैं। सभी उपस्थितजनों ने डॉ. अत्रि को इस लेखन कार्य के लिए बधाई दी।