वैश्य महाविद्यालय की वार्षिक पत्रिका ‘भवानी’ का विमोचन
भिवानी, 1 जनवरी (हप्र)
वैश्य महाविद्यालय के नए सत्र का शुभारंभ बुधवार को महाविद्यालय प्रांगण में हवन यज्ञ के साथ किया गया। इस अवसर पर वार्षिक पत्रिका ‘भवानी’ के सत्र 2023-24 का विमोचन चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय, भिवानी की कुलपति प्रो. (डॉ.) दीप्ति धर्माणी, विधायक घनश्याम सर्राफ, वैश्य महाविद्यालय ट्रस्ट के प्रधान एडवोकेट शिवरत्त्न गुप्ता, वैश्य महाविद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष अजय गुप्ता, महासचिव पवन बुवानीवाला, ट्रस्टी विजय किशन अग्रवाल, प्रबंध समिति की सदस्य सुनीता गुप्ता, डॉ. माया यादव एवं प्राचार्य डॉ. संजय गोयल, पत्रिका की मुख्य संपादक डॉ. कामना कौशिक द्वारा महाविद्यालय प्रांगण में किया गया।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. संजय गोयल ने अतिथियों का स्वागत करते हुए महाविद्यालय की पत्रिका की मुख्य संपादक डॉ. कामना कौशिक एवं संपादक मंडल के अन्य सदस्यों को बधाई दी।
महाविद्यालय पत्रिका की मुख्य संपादक डॉ. कामना कौशिक, अंग्रेजी सेक्शन की संपादक डॉ. सरिता गोयल, स्वपोषित विभाग सेक्शन की संपादक डॉ. प्रोमिला सुहाग, हिन्दी सेक्शन की संपादक डॉ. अनिल तंवर, साइंस सेक्शन के संपादक डॉ. मोहनलाल, न्यूज सेक्शन की संपादक डॉ. पवन गुप्ता, संस्कृत सेक्शन के सम्पादक डॉ. विपिन गुप्ता रहे।