मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

पंजाबी पुस्तक ‘अजमेर सिंह औलख दा नाट संसार-बहुपरती मनुखी संबंध’ का विमोचन

10:23 AM Sep 03, 2024 IST
डबवाली में सोमवार को डा. बीर चंद गुप्ता द्वारा लिखित पंजाबी पुस्तक का विमोचन करतीं फिल्म एवं रंगमंच अदाकारा मनजीत कौर औलख। -निस

डबवाली, 2 सितंबर (निस)
शिक्षाविद् डाॅ. बीर चंद गुप्ता द्वारा लिखित पंजाबी पुस्तक ‘अजमेर सिंह औलख दा नाट संसार-बहुपरती मनुखी संबंध’ का विमोचन फिल्म एवं रंगमंच अदाकारा मनजीत कौर औलख ने किया। मनजीत कौर औलख ने कहा कि पुस्तक में स्व. अजमेर सिंह औलख के नाटकों में पेश मानवीय संबंधों का सामाजिक व भावनात्मक विवेचन किया गया है। स्व. औलख ने अपने नाटकों के माध्यम से समाज के विभिन्न किरदारों को आमजन के रूबरू किया है। बीए, एमए पंजाबी, पीएचडी पंजाबी एवं यूजीसी नेट की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए यह पुस्तक उपयोगी साबित होगी। डाॅ. बीर चंद गुप्ता ने कहा कि उन्होंने स्व. औलख की रचनाओं का गहन अध्ययन किया जिससे उन्हें स्व. औलख पर पुस्तक लिखने की प्रेरणा मिली।
इस अवसर पर गुरुकुल एकेडमी उब्बेकलां, मानसा के निदेशक व प्रसिद्ध रंगकर्मी सुभाष गर्ग बिट्टू, नेहरू मेमोरियल राजकीय कॉलेज की असिस्टेंट प्रो. अजमीत कौर औलख, रेखा गुप्ता, लवलीन नागपाल, एमपी कॉलेज में असिस्टेंट प्रो. डा. निर्मला नागपाल, राबिया सिंह व अन्य रंगकर्मी मौजूद थे।
इस मौके पर रंगकर्मी संजीव शाद ने बताया कि डाॅ. बीरचंद गुप्ता पंजाबी साहित्य पर अब तक 5 पुस्तकें व 25 खोज निबंध लिख चुके हैं।

Advertisement

Advertisement