मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

ट्राईसिटी में रहने वाले बद्री-केदार क्षेत्रवासियों की मोबाइल डायरेक्टरी का विमोचन

09:37 AM Jun 18, 2025 IST
डायरेक्टरी का विमोचन करते मनसा माता मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित भगवती पुरोहित व अन्य। ट्रिन्यू

चंडीगढ़, 18 जून (ट्रिन्यू)

Advertisement

उत्तराखंड जिले के केदारनाथ एवं बद्रीनाथ क्षेत्र से जुड़े प्रवासी बंधुओं के लिए मोबाइल डायरेक्टरी 2025 के चतुर्थ संस्करण का विमोचन गत दिवस पंचकूला स्थित श्री मनसा देवी मंदिर में किया गया। इस अवसर पर मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित भगवती पुरोहित ने विधिवत रूप से डायरेक्टरी का लोकार्पण किया।

यह विशेष संस्करण उत्तराखंड जागृति मंच की पूर्व अध्यक्षा स्वर्गीय श्रीमती मधु वशिष्ठ की पुण्यतिथि पर उनकी स्मृति को समर्पित किया गया। डायरेक्टरी में ट्राई सिटी (चंडीगढ़, मोहाली, पंचकूला) क्षेत्र में निवासरत केदारनाथ-बद्रीनाथ क्षेत्र के प्रवासी बंधुओं की विस्तृत जानकारी के साथ-साथ उत्तराखंड से संबंधित प्रमुख सभाओं, मंचों, समितियों, रामलीला व कीर्तन मंडलियों का भी समावेश है।

Advertisement

डायरेक्टरी के संपादक प्रमुख समाजसेवी सुदेश वशिष्ठ, अध्यक्ष - उत्तराखंड जागृति मंच पंजीकृत पंचकूला एवं संयोजक - उत्तराखंड प्रकोष्ठ, भाजपा पंचकूला हैं। सह-संपादन का कार्य डॉ. अनिरुद्ध भट्ट (पूर्व संपादक, गढ़ सुधा) द्वारा किया गया।

डिजिटल डायरेक्टरी के संपादन में कुमारी शताक्षी एवं विदेह वशिष्ठ का विशेष सहयोग रहा। यह डायरेक्टरी उत्तराखंड समाज के लोगों को एक-दूसरे से जोड़ने का सशक्त माध्यम बनकर उभरी है और सामाजिक समरसता एवं संपर्क सुविधा के क्षेत्र में एक अनुकरणीय है।

Advertisement
Tags :
Badri-Kedar Mobile Directory