माधवाश्रम जी महाराज की स्मृति में पुस्तिका का विमोचन कल
02:08 PM Jan 18, 2025 IST
चंडीगढ़, 18 जनवरी (ट्रिन्यू)
Advertisement
श्री केदार बद्री ब्राह्मण सभा रविवार, 19 जनवरी को जगद्गुरु शंकराचार्य ब्रह्मलीन स्वामी श्री माधवाश्रम जी महाराज (ज्योतिष्पीठाधीश्वर) की पुण्य स्मृति में श्रद्धांजलि स्वरूप विशेष पत्रिका का विमोचन करने जा रही है। यह कार्यक्रम चंडीगढ़ के गढ़वाल भवन, सेक्टर 29 में आयोजित किया जाएगा।
समारोह के मुख्य अतिथि श्री गुग्गामाड़ी मंदिर सेक्टर 20 के अध्यक्ष पं. किशोरी लाल बडोनी होंगे। पत्रिका का विमोचन आचार्य उपेन्द्र बेंजवाल के करकमलों से होगा।
Advertisement
सभा के प्रधान डॉ. नन्दकिशोर भट्ट ने बताया कि इस दौरान गढ़वाल (उत्तराखंड) के सुप्रसिद्ध लोकगायक विवेक नौटियाल और श्रीमती पूनम सती सांस्कृतिक कार्यक्रम में लोकगीतों और भजनों की मनमोहक प्रस्तुति भी देंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन दोपहर 2:30 बजे से सायं 6:30 बजे तक होगा।
Advertisement