‘देश के रक्षक तुझे सलाम’ का विमोचन
11:52 AM Aug 05, 2022 IST
चंडीगढ़, 4 अगस्त (ट्रिन्यू)
Advertisement
विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने बृहस्पतिवार को साहित्यकार सुदेश मौदगिल ‘नूर’ द्वारा शहीदों पर लिखी पुस्तक ‘देश के रक्षक तुझे सलाम’ का विमोचन किया। पुस्तक में वीर सैनिकों को समर्पित 400 पंक्तियों की कविता आकर्षण का मुख्य केंद्र है। साथ ही, पाठकों में देशभक्ति का ज्वार जगाने के लिए 30 देशभक्ति गीत लिखे गए हैं। सुदेश मोदगिल ‘नूर’ पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ में लेक्चरर रही हैं।
Advertisement
Advertisement