भारत से संबंध काफी अच्छे, समस्या सिर्फ ऊंचा शुल्क : ट्रंप
न्यूयॉर्क/वाशिंगटन, 20 मार्च (एजेंसी)
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि भारत के साथ ‘बहुत अच्छे संबंध’ होने के बावजूद ‘एकमात्र समस्या’ यह है कि भारत दुनिया में सबसे अधिक सीमा शुल्क लगाने वाले देशों में से एक है। साथ ही ट्रंप ने 2 अप्रैल से भारत से होने वाले आयात पर जवाबी सीमा शुल्क लगाने की अपनी धमकी भी दोहराई।
ट्रंप ने एक साक्षात्कार में भारत के साथ अमेरिका के संबंधों पर चर्चा के दौरान यह बात कही। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ पिछले महीने हुई शिखर वार्ता के बारे में पूछे जाने पर ट्रंप ने कहा, ‘भारत के साथ मेरे बहुत अच्छे संबंध हैं, लेकिन भारत के साथ मेरी एकमात्र समस्या यह है कि वह दुनिया में सबसे अधिक शुल्क लगाने वाले देशों में से एक हैं।’ अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, ‘मेरा मानना है कि वे संभवतः उन शुल्कों में काफी हद तक कटौती करने जा रहे हैं। हालांकि, 2 अप्रैल को हम उनसे वही शुल्क वसूलेंगे जो वे हमसे वसूलते हैं।’
ट्रंप ने भारत की तरफ से अमेरिकी उत्पादों पर लगाए गए उच्च शुल्क की बार-बार आलोचना की है। उन्होंने कहा कि भारत बहुत अधिक शुल्क लगाने वाला देश है। वह अतीत में भी भारत को ‘टैरिफ किंग’ करार दे चुके हैं।
इस्राइल संबंधी विदेश नीति के विरोध पर भारतीय हिरासत में
अमेरिका में संघीय आव्रजन अधिकारियों ने एक भारतीय शोधार्थी को हिरासत में लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हमास समर्थित गतिविधियों में शामिल होने के आरोपों के बाद कोलंबिया विश्वविद्यालय की एक भारतीय छात्रा के स्वदेश लौटने के एक सप्ताह से भी कम समय में यह मामला सामने आया है। बदर खान सूरी के वकील ने दावा किया कि सूरी को सिर्फ इसीलिए दंडित किया जा रहा है क्योंकि ‘उनकी पत्नी का ताल्लुक फलस्तीन से रहा है।’ सूरी की पत्नी अमेरिकी नागरिक हैं। हिरासत में लिया गया भारतीय बदर खान सूरी नयी दिल्ली के जामिया मिल्लिया इस्लामिया का पूर्व छात्र है।