For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Rekha Untold Story: इस दुनिया में नहीं है रेखा जी बेटी, आज भी कानों में गूंजती है मम्मा की आवाज

01:23 PM Dec 18, 2024 IST
rekha untold story  इस दुनिया में नहीं है रेखा जी बेटी  आज भी कानों में गूंजती है मम्मा की आवाज
Advertisement

चंडीगढ़, 18 दिसंबर (ट्रिन्यू)

Advertisement

Rekha Untold Story: अपने जमाने की दिग्गज बॉलीवुड अभिनेत्री रेखा आज भी अपनी अदाओं व खूबसूरती से हर किसी का दिल मोह लेती हैं। हिंदी सिनेमा की रानी मानी जाने वाली रेखा सिर्फ एक नाम नहीं बल्कि उन्होंने ही क्लासिकल फिल्मों को पहचान दी है।

रेखा ने अपने जमाने में एक से बढ़कर एक हिट दी लेकिन पर्सनल लाइफ की बात करें तो आज वह बिल्कुल अकेली हैं। हालांकि रेखा ने सन् 1990 में दिल्ली के मशहूर उद्योगपति मुकेश अग्रवाल से शादी की थी लेकिन कुछ समय बाद ही दोनों अलग हो गए। कुछ समय बात मुकेश अग्रवाल ने आत्महत्या कर ली थी।

Advertisement

ऐसे में ना ही तो रेखा का कोई हमसफर है और ना ही कोई औलाद... हालांकि हाल ही में कपिल शर्मा के शो में रेखा ने अपनी बेटी का खुलासा किया। कपिल शर्मा शो में सदाबहार अभिनेत्री रेखा ने अपनी निजी जिंदगी से जुड़े दिलचस्प खुलासे किए, जिनसे अब तक फैंस अनजान थे।

रेखा ने कपिल के साथ एक और किस्सा साझा किया, "मैं आपको एक किस्सा सुनाती हूं, यह उनका जन्मदिन था और उन्होंने मुझे आमंत्रित किया और मंच पर सबके सामने मैंने उनसे कहा था कि, 'मैं आपकी सबसे बड़ी प्रशंसक हूं और भगवान अगर आप मेरी बात सुन रहे हैं तो मैं अपने अगले जन्म में लता दीदी जैसी बेटी मांगती हूं।"

रेखा ने आगे बताया, "फिर उन्होंने अपनी मीठी आवाज में मुझसे कहा, 'अगले जन्म क्यों, मैं इस जन्म में आपकी बेटी हूं।' और फिर वह हर समय मुझे 'मम्मा' कहती रहीं। उस दिन से, आज भी मैं उनकी आवाज को मुझे 'मम्मा' कहते हुए सुन सकती हूं।"

गौरतलब है कि लता मंगेशकर फरवरी 2022 में दुनिया को अलविदा कह गई थी। भले ही इस दुनिया में ना हो लेकिन अपनी आवाज से वह फैंस के दिलों में वो हमेशा जिंदा रहेंगी।

Advertisement
Tags :
Advertisement