सिविल अस्पताल में सुविधाओं को जांचेगी ‘कायाकल्प टीम’
जींद, 17 दिसंबर (हप्र)
जींद के सिविल अस्पताल में मरीजों को मुहैया करवाई जा रही स्वास्थ्य सेवाओं को जांचने के लिए कायाकल्प की टीम 20 दिसंबर को सिविल अस्पताल आएगी। टीम में सीएचसी भूना के एमओ डा. योगेश यादव, पीएचसी भिरडाना के डा. घनश्याम, सीएचसी भूना से डा. हिना शामिल होंगी। इस टीम के दौरे को लेकर मंगलवार को सिविल अस्पताल के डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला ने स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में डाॅ. अरविंद, डाॅ. रघुवीर सिंह पूनिया, डाॅ. मंजू सिंगला, डाॅ. अजय, डाॅ. सुषमलता आदि मौजूद रहे। डाॅ. भोला ने कहा कि कायाकल्प टीम में शामिल डॉक्टरों द्वारा अस्पताल में कर्मचारियों के हाजिरी रजिस्टर, लेखा शाखा और अन्य प्रकार के रिकार्ड को भी जांचा काम जाएगा। इस रिकॉर्ड को मेनटेन करके रखा जाए। निरीक्षण को लेकर अस्पताल प्रशासन द्वारा लैब, टीकाकरण की स्थिति, इलाज करने की सुविधाएं, एंबुलेंस व्यवस्था, स्टोर रूम, दवाइयों की उपलब्धता, सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के आदेश दिए हैं। डॉ. भोला ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि टीम को किसी तरह की कोई कमी नहीं मिली। अस्पताल प्रबंधन अपनी तरफ से मरीजों को पूरी चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवा रहा है।
डॉक्टरों की कमी को लेकर उच्च अधिकारियों को लिखा गया है। मरीजों को उपचार से संबंधित किसी तरह की कोई परेशानी नहीं आने दी जा रही है।