स्वास्थ्य, शिक्षा क्षेत्र का कायाकल्प सर्वोच्च प्राथमिकता : भगवंत मान
संगरूर, 15 दिसंबर (निस)
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने रविवार को कहा कि राज्य सरकार राज्य में शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र के कायाकल्प को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है। मुख्यमंत्री ने सब डिवीजनल अस्पताल बुढलाडा का अचानक निरीक्षण किया और कहा कि इस दौरे का उद्देश्य किसी प्रकार की खामियां ढूंढना नहीं है, बल्कि सरकारी अस्पतालों में चीजों को और सुव्यवस्थित करना है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले दो वर्ष से अधिक समय में स्वास्थ्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में आमूल-चूल परिवर्तन हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य क्षेत्र में कायापलट हुआ है तथा सरकारी अस्पतालों में आधुनिक मशीनें एवं उपकरण लगाये गये हैं। भगवंत सिंह मान ने कहा कि राज्य भर के सभी सरकारी अस्पतालों में दवाइयां मुफ्त उपलब्ध करवाई जा रही हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि एसएएस नगर (मोहाली), कपूरथला, संगरूर, होशियारपुर और मालेरकोटला में मेडिकल कॉलेजों के निर्माण के लिए काम जोरों पर चल रहा है। इससे पहले, मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें यह जानकर दुख हुआ कि बुढलाडा की प्रसिद्ध आईटीआई की हालत खस्ता है। उन्होंने अधिकारियों से एक सप्ताह के भीतर संस्थान को नया रूप देने के लिए एक मास्टर प्लान तैयार करने को कहा।
इस अवसर पर विधायक बुढलाडा प्रिंसिपल बुध राम, विधायक मानसा डाॅ. विजय सिंगला, विधायक सरदूलगढ़ गुरप्रीत सिंह बनावाली, डायरेक्टर स्वास्थ्य डाॅ. अनिल गोयल, डीआइजी हरजीत सिंह, एसएसपी भागीरथ सिंह, एडीसी (डी) आकाश बंसल, एसडीएम बुढलाडा गगनदीप सिंह, चेयरमैन प्लानिंग बोर्ड चरणजीत सिंह अकांवाली, चेयरमैन मार्केट कमेटी मानसा गुरप्रीत सिंह भुच्चर, चेयरमैन मार्केट कमेटी बुढलाडा सतीश सिंगला, चेयरमैन सहकारी बैंक सोहना सिंह कालीपुर, चेयरमैन मार्केट कमेटी बरेटा चमकौर सिंह, वरिष्ठ नेता चुशपिंदर सिंह चहल भी मौजूद थे।