मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

‘संविधान के मूल मूल्यों को दोहराना निर्माताओं का सम्मान’

07:26 AM Jan 18, 2025 IST
जींद में शुक्रवार को संविधान की प्रस्तावना पढ़ते एसडीएम सत्यवान मान। -हप्र

जींद, 17 जनवरी (हप्र)
केंद्र सरकार द्वारा देश का संविधान अपनाने के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में ‘हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान’ के तहत जिला स्तरीय सामूहिक संविधान प्रस्तावना वाचन कार्यक्रम का लघु सचिवालय के सभागार में आयोजन हुआ। कार्यक्रम में जींद के एसडीएम सत्यवान सिंह मान द्वारा संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन करवाया गया। नगराधीश डाॅ. आशीष देशवाल, जिला राजस्व अधिकारी राजकुमार के अलावा जिला के सभी विभागों के अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित रहे। जिलास्तर के अलावा उपमंडल स्तर और अन्य विभागों मे भी संविधान प्रस्तावना वाचन का सफल आयोजन किया गया, जिसमें सभी कर्मचारियों और अधिकारियों ने बढ़- चढ़कर भाग लिया।
एसडीएम सत्यवान सिंह मान ने बताया कि इन समारोहों का उद्देश्य संविधान में निहित मूल मूल्यों को दोहराते हुये संविधान निर्माताओं का सम्मान करना है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला के सभी सरकारी कार्यालयों के साथ-साथ सरकारी तथा निजी विद्यालयों महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों ग्राम पंचायतों, नगर पालिकाओं, नगर परिषदों में भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएं और कार्यक्रमों में ज्यादा से ज्यादा जन भागीदारी सुनिश्चित की जाए।
हिसार (हप्र) : लघु सचिवालय स्थित जिला सभागार में शुक्रवार को सामूहिक संविधान प्रस्तावना वाचन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिले के सभी विभागों के कर्मचारियों ने भाग लेते हुए संविधान की उद्देशिका का वाचन किया गया। इस मौके पर एसडीएम ज्योति मित्तल, जिला परिषद सीईओ हरबीर सिंह, सीटीएम हरिराम, डीएसपी संजीव कुमार की मौजूदगी में सभागार में उपस्थित विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष मौजूद रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य संविधान के महत्व से रूबरू करवाना था। एसडीएम ज्योति मित्तल ने कहा कि हर नागरिक का कर्तव्य है कि वह संविधान में निहित मूल्यों का पालन करे।

Advertisement

Advertisement