मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

वाहन की टक्कर से रेहड़ी चालक की मौत

08:23 AM Feb 25, 2025 IST

नरवाना (निस) : नरवाना में दिल्ली-पटियाला राष्ट्रीय राजमार्ग पर नरवाना के गांव उझाना के पास अज्ञात वाहन द्वारा बाइक रेहडी चालक को टक्कर मारने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। नरवाना उपमण्डल के अन्र्तगज गढी थाना पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मृतक की पहचान ब्राह्मण माजरा के रहले वाले हंसराज के रूप में हुई है। पुलिस को दी शिकायत में पटियाला जिले के नग्गा थाना क्षेत्र के गांव ब्राह्मण माजरा निवासी विक्की ने बताया कि वह छोटा-मोटा काम करता है। उसका पिता हंसराज बाइक रेहडी रखता है और इससे सामान ढोने का काम करता है। रविवार को उसका पिता हंसराज नग्गा से सामान लोड कर के नरवाना में उतारने के लिए जा रहा था। देर शाम को उसके पास फोन आया कि उसके पिता की बाइक रेहडी को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी है और वह अस्पताल में भर्ती है। वह तुरंत नरवाना के नागरिक अस्पताल के लिए निकल पडा तो रास्ते में उझाना के पास उसने उसके पिता की बाइक भी क्षतिग्रस्त पडी देखी। वह नरवाना अस्पताल पहुंचा तो उसके पिता की मौत हो चुकी थी। हादसे में मुंह और सिर पर ज्यादा चोटें आई थी। गढी थाना पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Advertisement

Advertisement