रहमत कौर ने बढ़ाई राजपुरा की शान
06:49 AM Dec 23, 2024 IST
राजपुरा (निस) : दिल्ली में पीबी इवेंट्स ट्रस्ट की तरफ से किड्स एंड टीन फैशन शो का आयोजन किया गया जिसमें पूरे देश से 12 से 19 वर्षीय लड़कियों ने हिस्सा लिया। इसमें राजपुरा की 13 वर्षीय रहमतजोत कौर मिस टीन-2024 बनीं। इसमें 550 बच्चियों की आनलाइन एडिशन और आफलाइन पर्फोर्मेंस के उपरांत ग्रैंड फिनाले के दौरान रहमतजोत कौर ने जीत हासिल की। इस अवसर पर हिंदी फिल्म अभिनेत्री जोया अफरोज ने भी रहमतजोत कौर की प्रशंसा की। इस अवसर पर आयोजक अर्चना गौड़ ने बताया कि इस प्लेटफॉर्म का उद्देश्य बच्चों की प्रतिभा को निखारना और हर एक चैलेंज के लिए तैयार करना है। तीन सदस्यीय निर्णायक मंडल के सदस्य एवं प्रेरक वक्ता आथर शेरी, प्रियंका बहल और अमित आर. अग्रवाल, डॉ. आलोक कोरियोग्राफर, जतिन सचदेवा एंकर ने छोटी-सी उम्र में इस उपलब्धि के लिए रहमजोत कौर की प्रशंसा की।
Advertisement
Advertisement