For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

ब्यास नदी के जल स्तर की हो रही नियमित मॉनिटरिंग

08:23 AM Jul 06, 2024 IST
ब्यास नदी के जल स्तर की हो रही नियमित मॉनिटरिंग
Advertisement

धर्मशाला (निस) : उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि भारी बारिश के चलते ब्यास नदी में जल स्तर की नियमित माॅनिटरिंग सुनिश्चित की जा रही है। इस बाबत आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत बीबीएमबी को बांध में जलस्तर को लेकर प्रतिदिन प्रातः छह बजे तथा सांय चार बजे जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को रिपोर्ट भेजना जरूरी होगा। इसके साथ ही जल स्तर 1350 फीट तक पहुंचने पर पानी छोड़ना होगा ताकि बांध में जलस्तर डेंजर लेवल तक नहीं पहुंच पाए। इसके साथ ही पानी छोड़ने से पहले नीचे की तरफ बसे लोगों को अलर्ट करना भी जरूरी होगा ताकि गत वर्ष की तरह किसी भी तरह नुक्सान लोगों को नहीं झेलना पड़े। उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि बारिश के दौरान हिमस्खलन, भूस्खलन संभावित क्षेत्रों तथा ऊपरी क्षेत्रों में जाने से परहेज करें।

Advertisement

Advertisement
Advertisement